What’s Up Meaning in Hindi: What’s Up ओर WhatsApp में अंतर

नमस्कार दोस्तो हमारी वेबसाइट (KCMMF.IN) पर आपका बहुत – बहुत स्वागत है, आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है What’s Up Meaning in hindi के बारे में, आज हम What’s Up शब्द से संबंधित सभी सवालों के जवाब जानेगे, ओर सीखेंगे की व्हाट्स अप शब्द का प्रयोग कब और कहा किया जाता है। तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

दोस्तो इस internet का युग है में आज कल सभी काम internet के माध्यम से ऑनलाइन ही होते है, बड़ी बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी मोटी दुकानों तक ऑनलाइन के माध्यम से ही समान खरीदे ओर बेचे जाते है।

जब सभी दोस्त मिलकर आपस में बात करते है तो एक शब्द का काफी प्रयोग करते है, वो है What’s Up, आजकल सभी इंग्लिश में बातें करना काफी पसंद करते हैं क्योंकि कोई व्यक्ति जब इंग्लिश शब्द का प्रयोग करता है, तो उसको बहुत अच्छा लगता है।

आज के समय में लगभग हर जगह अंग्रेजी भाषा का उपयोग होने लगा है। ऐसे में सभी लोग अंग्रेजी भाषा को सीखना चाहते है। ओर सीखना भी चहिये। क्युकि बच्चों की स्कूल से लेकर हॉस्पिटल, दुकाने, सिनेमा में सभी जगह अंग्रेजी का उपयोग किया जा रहा है।

तो दोस्तो आज हम अंग्रेजी भाषा के एक ऐसे ही शब्द के बारे में जानेगे जिसका उपयोग काफी ज्यादा होता है। तो चलिए दोस्तो बिना समय गवाए हम हमारे टॉपिक What’s Up Meaning in hindi के बारे में विस्तार से जानते है।

What’s Up Meaning in Hindi

दोस्तो What’s up का हिंदी अर्थ “क्या हो रहा है” या “क्या कहा चल रहा है” होता है, मतलब जब आप किसी काम को कर रहे होते हो और कोई आकर बोलता है की what’s up तो इसका मतलब है की सामने वाला जानना चाहता है। की आप इस समय कौन सी एक्टिविटी कर रहे हो या फिर हो सकता है की आप किसी ग्रुप में बात चित कर रहे हो और कोई एक व्यक्ति आकर what’ up बोलता है।

तब वह व्यक्ति जानना चाहता है की आप सभी क्या बात चित कर रहे थे, आप लोग किस टॉपिक के बारे में चर्चा कर रहे थे, इसका एक मोटिव यह भी होता है, की सामने वाला आपके वर्तमान गतिविधि के बारे जाना चाहता है, जैसे कोई बोलता है, “what’s up bro” , “what’s up gus” आदि।

तो दोस्तो आपको समझ आ गया होगा कि What’s Up Meaning in Hindi क्या होती है, What’s Up आज कल एक कॉमन वर्ड हो गया है,और What’s up का अर्थ सभी को पता होना चाहिए।

तो दोस्तो अब जानते है कि व्हाट्स अप का whatsapp, Facebook, या instagram पर चेटिंग करते वक्त इसका अर्थ क्या होता है।

What’s Up Meaning in Chat

What’s Up का इसका इस्तेमाल whatsapp , facebook, Inatagram जैसे app में भी Chat करते समय बहुत ज्यादा होता है. what’s up meaning chat में भी same ही होता है।

जैसे मैंने आपको बताया की इसका मतलब क्या चल रहा है होता है वैसे ही जब आपको कोई whatsapp पर भी मैसेज करता है तो व्हाट्स अप का same ही मतलब होता है , वस थोरा सा डिफरेंट यही है की बात चित में हम इसे बोलते है और चैटिंग में लिखते है।

लेकिन फिर भी जब कोई आपको whatsapp पर what’s up मैसेज करता है तो इसका meaning होता है, की सामने वाला आपका हाल चाल पूछना चाहता है. हाँ मैं जानता हूँ कि आप सोच रहे होंगे कि हाल चाल पूछने के लिए तो how are you का इस्तेमाल किया जाता है फिर इसका ये मतलब कैसे हो सकता है।

दोस्तो चैटिंग एक अलग ही भाषा है , लोग कुछ भी लिख देते है, जैसे whatsapp से पहले आपने देखा था की है को hai लिखते हुए, नहीं न , क्योंकि लोग अपने टाइम को बचाने के लिए फ़ास्ट टाइपिंग करने के लिए इस तरह से लिख देते है। 

वैसे ही व्हाट्स अप का भी मतलब अलग – अलग हो सकता है, लेकिन इसका जो मेन मतलब होता है वह “क्या चल रहा है” ही होता है। तो दोस्तो आपको What’s Up Meaning in Chat के बारे में समझ मे आ गया होगा, अब हम जानेगे की What’s Up का reply क्या होगा।

What’s Up का Reply क्या होगा

What’s up का रिप्लाई आपके लिए अलग हो सकता है और मेरे लिए अलग, लेकिन निचे जो कुछ what’s up reply दिए दिए है, वह ज्यादातर लोगो द्वारा इस्तेमाल में लिया जाता है, what’s up का यह answer बहुत ही popular है, और most commonly uses reply है , जिसे आप अपने चैटिंग में use कर सकते है।

English                 Hindi Meaning

  • who are you adorable baby , what’s up here – आप कौन हैं प्यारे बच्चे, यहाँ क्या हो रहा है
  • what’s up dude – दोस्त क्या हो रहा है
  • hey baby , what’s up – अरे बेबी कैसे हो
  • what’s up man – दोस्त क्या हो रहा है
  • gone awry with me , what’s up with you – मेरे साथ गलत हो गया, तुम्हारे साथ क्या हो रहा है।
  • what’s up bro – क्या कर रहा है भाई
  • can’t talk now, what’s up – अभी बात नहीं कर सकता, क्या है।
  • what’s up with you – क्या चल रहा है तुम्हारे साथ
  • what’s up buddy – क्या हाल हैं दोस्त

ये कुछ What’s up से रिलेटेड sentences है, जिसका use हमारे डेली spoken लैंग्वेज या चैटिंग लैंग्वेज में होता ही रहता है, आप इन सही sentence को अपने डेली use में लायेंगे तो हमेशा याद रहेंगे 

और अपने spoken को बेहतर बना पाएंगे, लेकिन लोगो को whatsapp और what’s up में बहुत ही ज्यादा कनफूजन रहता है जिसके बारे में हमने निचे बात किया है।

What’s Up ओर WhatsApp में अंतर

दोस्तो अक्सर आप whatsapp, facebook, या instagram  में chat करते वक्त देखते होंगे की लोग what’s up के जगह कई बार whatsapp लिख देते है जो बहुत ही गलत है।

what’s up इंग्लिश भाषा का एक sentence है जिसे interrogative या प्रश्नवाचक वाक्य है जबकि whatsapp एक mobile app है. आप निचे देख सकते हो की लोग कैसे इस sentence को गलत तरह से लिखते है, जबकि यह ऐसा नहीं लिखा जाना चाहिए।

Whatsapp guys , Whatsapp bro etc.

Must Read: Keep it up Meaning in Hindi

Conclusion 

आशा करते हैं दोस्तो आपको हमारे द्वारा बताया गया What’s Up Meaning In Hindi से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा, हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए नंदनी शर्मा की सभी छोटी बड़ी जानकारियों से अवगत कराया और बताया कि 

What’s Up Meaning in Hindi, What’s Up ओर Whatsapp में अंतर, What’s Up का Reply क्या होगा, What’s Up Meaning in Chat।

अगर आपको हमारे द्वारा बताई जानकारी पसंद आयी होतो अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे, अन्य ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पड़ने के लिए आपके अपने ब्लॉग को गूगल पर सर्च करे।

दोस्तों इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं, हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब हम दे पाए

1 thought on “What’s Up Meaning in Hindi: What’s Up ओर WhatsApp में अंतर”

Leave a Comment