Google Kya Hai Google Kisne Banaya Hindi Me

सबसे पहले हम गूगल क्या है, इसके बारे में बात करेंगे, इस पोस्ट में आपको गूगल क्या है, गूगल किसने बनाया, गूगल की पूरी जानकारी हिंदी में बताएँगे, पोस्ट में गूगल को लेकर काफी सारी Interesting बाते आज आपको जानने को मिलेगी तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना।

Google Inc USA की एक Multinational Corporation है, Google एक सर्च इंजन है, जो की इंटरनेट से जुडी काफी सर्विसेस प्रोवाइड करने में एक्सपर्ट और फेमस है।

Google को Larry Page और Sergey Brin ने 1998 में बनाया था। उस समय Larry Pageऔर Sergey Brin Stanford University, California(USA) में Ph.D के स्टूडेंट थे.

Google Search Engine की development तो 1996 में ही स्टार्ट हो गयी थी। पर यह ऑफिसियल 1998 में लांच हुआ था। पहले गूगल का नाम BackRub था। पर “Larry Page”और “Sergey Brin” ने BackRub का नाम बदलने का सोचा और इसका नाम 1997 में गूगल रखा गया। और google.com डोमेन को 15 सितम्बर 1997 को रजिस्टर किया गया।

1998 में गूगल ऐसा दिखाई देता था 

1998 में गूगल ऐसा दिखाई देता था 

  • गूगल हुमेन बहुत अच्छी अच्छी सर्विस देता है।
  • गूगल हुमेन बहुत सी फ्री एप्लीकेशन भी देता है जैसे – Google Docs, Adwords, Adsense, Youtube, Gmail etc.

google ka full form

सभी के दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा की गूगल के मालिक Larry Page और Sergey Brin ने जब गूगल बनाया था तो Google ka full form भी जरूर रखा होगा। पर ऐसा नहीं है, Google का कोई full form नहीं है। Google का नाम “googol” से बना है “googol” का मतलब होता है, बहुत बड़ा नम्बर।

Google ko kisne banaya?

Google को Larry Pageऔर Sergey Brin के द्वारा 1998 में बनाया गया था। Larry Pageऔर Sergey Brin दोनों ने एक सर्च इंजन बनाया जो वेबसाइट के पेजों को उनसे जुड़ी अन्य वेबसाइटों की संख्या के आधार पर रैंक करता था, जिसे उन्होंने “BackRub” कहा। बाद में, उन्होंने इसका नाम बदलकर “गूगल” कर दिया

Google का CEO (Chief Executive Officer) कौन है?

Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) है, सुंदर पिचाई का पूरा नाम सुंदर पिचाई, राजन पिचाई है। सुंदर पिचाई का जन्म इंडिया में हुआ था। सुंदर पिचाई को 10 अगस्त 2015 को Google का CEO (Chief Executive Officer) चुना गया था।

सुंदर पिचाई ने गूगल 2004 में ही ज्वाइन कर लिया था, सुंदर पिचाई की मेहनत और टेलेंट की वजह से आज भी वह गूगल के CEO (Chief Executive Officer) है। सुंदर पिचाई ने IIT(Indian Institute of Technology) खरगपुर (Kharagpur) से B.Tech किया था।

गूगल का हेडक्वार्टर कहाँ है?

गूगल का हेडक्वार्टर “1600 Amphitheatre Parkway in Mountain View, California, United States” में है।

Google के बारे में कुछ Interesting Facts:

  • Google का पहला ऑफिस Menlo Park, California में एक गेराज किराये पर लिया था।
  • Google ने YouTube, Android और Waze जैसी कई सारी लोकप्रिय वेबसाइटों और सेवाओं का अधिग्रहण किया है।
  • Google ने और भी बहुत से डोमेन खरीद रखे है, अगर गूगल को कोई भी गलत spellings डालकर भी खोले तो भी गूगल ही खुलेगा, जैसे – www.gooogle.com, www.gogle.com, www.googlr.com, etc.
  • Google से आप बहुत बड़े नंबर का Pronounce कर सकते है. Pronounce के लिए आपको गूगल में नंबर लिखना है और Equal का Sign लगाकर English लिखना है “988989888777765=english”.
  • Google 1999 में Google को Online Company Excite को $1 Million में sell करना चाहते थे, लेकिन Excite की बदकिस्मती से Excite के CEO ने ऑफर को ठुकरा दिया था।
  • Google के founders Larry Page और Sergey Brin, दोनों अरबपति हैं और दुनिया के सबसे धनी लोगों में से हैं।
  • Google का Android ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • Google का Advertising प्लेटफ़ॉर्म, Google Ads, दुनिया के सबसे बड़े विज्ञापन नेटवर्कों में से एक है।
  • Alphabet Google की मूल कंपनी है, जिसे 2015 में एक कॉर्पोरेट पुनर्गठन के हिस्से के रूप में बनाया गया था।

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने जाना की गूगल क्या है, गूगल की खोज कब हुई थी, और साथ ही हमने जाना कि गूगल के मालिक कोन है।  उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

1 thought on “Google Kya Hai Google Kisne Banaya Hindi Me”

Leave a Comment